जानिए किस पार्टी के नेता के जन्म दिवस के अवसर पर फल व कंबल वितरित किए जाएंगे

आज बसपा प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर पर प्रदेश प्रभारी शमशुददीन राईन व प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश गौतम द्वारा आने वाले 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमों बहन कु मायावती जी के जन्मदिवस को हर्सोलाष से मनाने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ को अपने अपने क्षेत्रो में आर्थिक गरीब लोगों को फल व कम्बल वितरित करके लोगों मे बहुजन समाज पार्टी के प्रति आस्था पैदा करने व मानवतावादी विचारधारा को जगाने का कार्य करने को कहा ।इस मौके पर रानीपुर विधानसभा प्रभारी राजदीप मैनवाल व विधान सभा अध्यक्ष अश्विनी कुमार के नेतृत्व में बहादराबाद निवासी समाजसेवी दिनेश चौहान प्रधान व संदीप पाल सहित लगभग पचास लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । मौके पर पूर्व विधायक मो शहजाद अली .मदनलाल .चौधरी राजेंद्र सिंह. मोनू राणा.एस पी बावरा . वीरेन्द्र सिंह. इरशाद अली. युनुस अंसारी. विक्की मौर्य . जसवीर चौधरी .चौधरी अजय वर्मा .संजय कालियान. राजकुमार . चौ रविन्द्र पनियाला बिट्टू कुमार सतेन्द्र चौहान .अजय चौधरी.सतपाल. मुलकीराज सैनी आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहें ।